तलेगांव दशासर।।यहाँ की जिप. माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय की जूनी इमारत में दो दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया है।यहाँ आयोजित यह आधार शिविर को आज प्रथम दिन भरपूर प्रतिसाद देखने मिला.
इसका आयोजन तलाठी कार्यालय व ग्राम पंचायत तलेगांव दशासर की ओर से किया गया हैं।सुबह 10.00 बजे से यह आधार शिविर आज 18 मार्च व 19 मार्च दो दिन रहेगा जिसका लाभ सभी ग्रामवासियों को लेने का आव्हान सम्बंधित प्रशासन ने किया है।