मोटरसाइकिल को कार ने ठोंका,मोटरसाइकिल सवार एक कि मौत एक जख्मी तो कार चालक भी जख्मी।।

0
69
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस स्टेशन हद्द के ग्राम उसलगावहान के एक ढाबे के समीप एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से टक्कर से मोटरसाइकिल सवार टकराने से एक दवाखाना ले जाते समय मौत हो गयी जबकि एक दूसरा सवार जख्मी होने का मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त पुलिस जानकारी नुसार मोटरसाइकिल सवार पंकज महादेव गिरी 50 व उसका साथी रमेश उत्तम रोकड़े 50 रा सौजना तालुका बाभुलगांव यह सावंगा विठोबा से अपनी मोटरसाइकिल क्रम. MH32-F4661 से पुलगांव की ओर जा रहे थे तथा मारोती स्विफ्ट डिजायर क्रम. MH06-AW8075 यह देवगांव की ओर आरही थी।

मोटरसाइकिल व मारोती स्विफ्ट डिजायर की ग्वालियर ढाबे के सामने उसलगावहांन के पास टक्कर हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल सवार पंकज गिरी व रमेश रोकड़े यह जख्मी हो गये थे जिन्हें वहाँ से सेवाग्राम ले जाया जा रहा था जिसमे मोटरसाइकिल सवार पंकज गिरी 50 रा. सौजना कि पुलगांव के पास मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी रमेश रोकड़े 50 रा. सौजना को इलाजरत भेजा गया।इसमें कार चालक विनय शर्मा भी जख्मी हुआ है ।

veer nayak

Google Ad