चांदुर रेल्वे-बेलोरा बस दुर्घटना मामले में तलेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। पिछले 27 जून की रात को चांदुर रेल्वे से बेलोरा जाने वाली बस यह निम के पेड़ से जब जा भिड़ी जब उसे चालक द्वारा मोड़ पर मोड़ने के चक्कर में पेड़ से जा भिड़ी थी जिसमे 9 यात्री घायल हुए थे।इस मामले में तलेगांव पुलिस ने उस बस के चालक के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया है।चांदुर रेल्वे बस डिपो की यह बस क्र.एम. एच.40-Y5383 यह 27 जून को रात 8.00 बजे बेलोरा हेतु निकली थी इस बस में 15 यात्री सवार थे।यह बस जब 8.30 बजे जवला के पास चिंघादेवी फाटे से गुजरते हुये बस चालक का बस से नियंत्रण छूट गया व वह रास्ते के बाजू में नीम के पेड़ से चालक साइड से रगड़ते हुए गयी व दुबारा रोड पर आकर रुकी।इस बस के पत्रे फटने से बस में सवार यात्रियों में घबराहट हो गयी तथा कुछ यात्री जख्मी भी हो गये मगर किस्मत से कोई भारी जीवित हानि नहीं घटित हुई।इस घटना के चलते जवला गांव व आस पास के लोगो ने घटनास्थल पर दौड़ लगाई और यात्रियों को सुखरूप बाहर निकालने में मदद की।इस मामले मे चालक रूपेश कोकाटे 38 रा. सोनगांव तालुका चांदुर रेल्वे तथा वाहक संतोष वसंता भलाई 55 रा.चांदुर रेल्वे के साथ ही मनोहर मोतीराम गुल्हाने 75 रा. बेलोरा,साजिरी पवन गुल्हाने ढाई वर्ष रा. चांदुर रेल्वे, बेबी मनोहर मोरे 40 वर्ष बेलोरा,राहुल अरविंद मेश्राम 33 बेलोरा,मीनल सुरेश गेडाम 31 बेलोरा,प्रियंका प्रवीण गुल्हाने 39 बेलोरा को सर पर चोट आयी तथा हरीश शंकर मेश्राम 40 चांदुर रेल्वे के पैर को भी चोंट आने से उसे जिला सामान्य अस्पताल व कुछ लोगो को खाजगी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किया गया।

इस मामले में चालक द्वारा उसके ताबे की बस लापरवाही को तेज गति से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर ही यह बस निम के पेड़ से जा घसीटी व 4 पुरुष व 5 महिलाएं जख्मी हुए।फरयादी प्रवीण मनोहर राव गुल्हाने 37 बेलोरा की शिकायत पर तलेगांव पुलिस ने चालक रूपेश सुरेंद्र 36 के ख़िलाफ़ बीएनएस 281,125(ए)125(बी) नुसार मामला दर्ज किया है।

veer nayak

Google Ad