तलेगाव दशासर :-पिछली 15 जनवरी से यहाँ के विदर्भ केसरी पट मैदान पर भव्य बैल जोडी स्पर्धा (शँकर पट ) का आज तिसरे दिन एक दाणी पट स्पर्धा में नाथ -पक्षी ने अपना दम दिखाया हैं. कल 16 जनवरी से यहाँ जारी एक दाणी (एक बैल जोडी )स्पर्धा के दुसरे अ गुट में 25 बैल जोडीयों ने तो वही क गुट में 77जोडीयों ने मैदान में दौड लगायी जिसमे किशोर कडू अदासा कि बैल जोडी नाथ -पक्षी ने 10.12 सेकंड तो वही जुरावर खान पठाण सावंगी मगरापूर कि जोडी तेजा -देवा 10.14 तो वही गणेश कावळकर वाढोणा 10.17 जोडी लक्ष्या-सर्किट, रामप्रसाद राठोड बैतुल कि जोडी गोविंदा मिझाईल 10.20 तथा अजीम पटेल शिवणी कि जोडी फायटर -तेजा ने 10.24 सेकंड में पट मैदान में अपना दबदबा कायम रखा हैं. आज के इस एक दाणी दुसरे दिन के पट मैदान पर पट प्रेमियो कि अफाट गर्दी वही यात्रा में खरीदी करते लोगो कि भीड ने पट को चार चांद लगाये हैं.देर तक आज का यह पट चलेंगा ऐसा पट मैदान पर दौडणे कि कतार में खडी बैल जोडीयों कि भीड से लग रहा हैं. आज के इस बैल जोडी स्पर्धा के साथ ही यात्रा में करीबन एक लाख के उपर लोगो कि भीड देखने मिली.
कल होंगा फायनल
आज के एक दाणी पट के दुसरे दिन जोडीया अधिक होने आज होने वाला फायनल कल होने कि बात आयोजन कमेटी ने कि हैं.