तलेगाव दशासर :-स्थानीय विदर्भ केसरी पट मैदान पर आयोजित चार दिवसीय शंकर (बैल जोडी स्पर्धा )का आज भव्य उदघाटन क्षेत्र के सांसद अमर काले व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप व शिवाजी राव देशमुख, आनंद देशमुख, आदी कि उपस्तिथी मैदान का व जोडी व धुरकरी कि पूजन के बाद संपन्न हुआ. शतकोत्तर पट कि परंपरा को स्व. नानासाहेब देशमुख ने शुरु कि थी तथा जिसे बापूसाहेब देशमुख ने आगे बडाया जो आज भव्य दिव्या पट बनकर पुरे महाराष्ट्र भर में प्रख्यात हो चुका हैं.
आज से यहाँ के विदर्भ केसरी पट मैदान पर यह चार दिवसीय पट जिसमे आज दो दाणी तथा कल 16 व 17 जनवरी को एक दाणी (एक बैल जोडी )पट बैल जोडी स्पर्धा होंगी वही 18 जनवरी को महिलाओ का विशेष पट होंगा. इस समय सुरेश निमकर, पंकज वानखडे, श्रीकांत गावंडे,मोहन सिंगवी, मोहन घुसलीकर, डॉ. आशिष सालंकर, चंदू डहाणे, नितीन कनौजिया, दिवाकर ठाकरे,विनोद देशमुख डॉक्टर,पुरुषोत्तम उडाखे, अनिता मेश्राम, सरपंच मिनाक्षी ठाकरे, उपसरपंच रमाकांत इंगोले, सचिन रामगांवकर, मंगेश गुल्हाने, राजीव भिवरकर, मेहमूद खान, पोमेश थोरात, माणिक बगाडे, श्रेयस देशमुख, रवी चुटे आदी उपस्तिथ थे.