धामणगांव में आज हास्य कवि सम्मेलन. सुरेंद्र शर्मा-जॉनी बैरागी रहेंगे आकर्षण का केंद्र. लॉयन्स क्लब धामणगांव रेलवे की सिल्वर जुबली पर हो रहा आयोजन 

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

धामणगांव. लॉयन्स क्लब धामणगांव रेलवे के सेवाकार्यों के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार 12 जनवरी 2025 को धामणगांव में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक तापड़िया सिटी सेंटर है और मीडिया पार्टनर ‘प्रतिदिन अखबार-वृत्त केसरी’ है. इस हास्य कवि सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण हास्य कवि सम्राट सुरेंद्र शर्मा और जॉनी बैरागी रहेंगे. इसके अलावा भी कई जाने-माने कवि अपनी हास्य रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे.

उल्लेखनीय है कि लॉयन्स क्लब धामणगांव रेलवे के सेवा कार्यों को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस उपलक्ष्य में धामणगांव रेलवे के आरोही लॉन में 12 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से हास्य कवि का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक तापड़िया सिटी सेंटर हैं. इसके अलावा बालाजी कृषि केंद्र, पार्श्व पद्मावती ज्वेलर्स, अभिनंदन को-आॅप बैंक लि., जैन इलेक्ट्रिकल्स, अग्रवाल पेंट हाऊस, होटल श्रीनिवासा इन, कालूराम फूड प्रोडक्ट लि., शारदा ग्लास व प्लायवुड, स्वादिका प्योर वेज फैमिली रेस्टोरेंट, इंदानी कैटरर्स, ओसवाल उद्योग, अरिहंत ज्वेलर्स इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक हैं.

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद अमर काले (वर्धा), पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रताप अडसड़, पूर्व विधायक अरुण अडसड, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, डीआईजी रामनाथ पोकले, प्रतिदिन अखबार – वृत्त केसरी के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, लॉ. डॉ. रिपल राणे (डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ) लॉ. विलास साखरे मौजूद रहेंगे.

ये कवि करेंगे हास्य धमाका

इस हास्य कवि सम्मेलन में हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा (दिल्ली), जॉनी बैरागी (धार, मप्र), गोविंद राठी (शुजालपुर, मप्र), कपिल जैन (दिग्रस), सतीश लखोटिया (नागपुर, संयोजक) अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.

1000 रुपए शुल्क

इस हास्य कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिए 1000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क भी रखा गया है. टिकट के लिए प्रकल्प प्रमुख प्रसन्ना भंडारी, अतुल भोगे, मनोज मूंधड़ा, गिरीश भूतड़ा, विशाल पनपालिया से संपर्क किया जा सकता है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लॉयन्स क्लब (धामणगांव रेलवे) अध्यक्ष आशीष मूंधड़ा, सचिव कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मेहर निस्ताने काफी मेहनत कर रहे हैं. आयोजकों ने समस्त धामणगांव निवासियों से इस कार्यक्रम में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

धामणगांव रेलवे लॉयन्स क्लब का परिचय

धामणगांव रेलवे में लॉयन्स क्लब को 25 वर्ष पूर्व संस्थापक अध्यक्ष स्व. राजकुमार सराफ के हाथों स्थापित किया गया था. इनके बाद इस संगठन की बागडोर प्राचार्य स्व. प्रकाश गादेवार, स्व. ब्रिजमोहन मुंधडा,स्व.रमेशचंद राठी, प्राचार्य स्व. शरद तनखीवाले, डॉ प्रकाशचंद्र राठी, एड. रमेशचंद्र चांडक चार्टर मेंबर, नंदकिशोर चांडक , प्रेमचंद मूंधडा, सुरेश लोया, योगेंद्र कोपुलवार, शिवकुमार कोठारी, डॉ. पवन शर्मा, राधेश्याम मुंधडा, रामेश्वर चांडक, अतुल भोगे के हाथों में रही. वर्तमान में इस सेवाभावी क्लब की अध्यक्षता आशीष मूंधडा कर रहे हैं. इस क्लब के माध्यम से करीबन 18 वर्ष तक आई कैम्प आयोजित किए गए. इन कैम्प में कैटरैक्ट के आॅपरेशन्स करवाकर मरीजों को सात दिन तक के शिबिर में भरती कर उनके खाने-पीने और दवा आदि की पूरी व्यवस्था की गई. इसके अतिरिक्त लॉयन्स क्लब द्वारा ग्रामीण इलाकों की सभी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को स्कूल साग्री व यूनिफॉर्म का वितरण किया जाता है. को सफल बनाने हेतु लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष आशिष मूंधड़ा, सचिव कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मैहर नीस्ताने, उपाध्यक्ष प्रवीण तलवारे, मनोज मुंदड़ा, अतुल भोगे, अशोक भंडारी, हरीश मूंधड़ा, ऍड.रमेशचंद्र चांडक, प्रेमचंद मूंधड़ा, रामराव अतकरे, रामेश्वर चांडक, सूरेश लोया, संजय वर्मा, मुस्तफा बोहरा, विशाल पनपालीया, योगेश मूंधड़ा, प्रसन्न भंडारी, गिरीष भूतडा, आशीष पनपालिया, प्रफुल पोळ आदी ने अथक प्रयास कर रहे है.

veer nayak

Google Ad