माध्यमिक कन्या विद्यालय ने बडाया तलेगाव का मान, मुख्यमंत्री माझी शाला, सुंदर शाला अभियान 2024/25 में अंकित किया तिसरा स्थान!!

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर ::-स्थानीय कृषक सुधार मंडल द्वारा संचालित माध्यमिक कन्या विद्यालय ने मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा अभियान 2024/25 के दुसरे टप्पे में धामणगाव रेल्वे तहसील में तिसरा स्थान प्राप्त कर तलेगाव नाम में एक और सन्मान जोड दिया हैं. इसके लिये विद्यालय को एक लाख नगद व सन्मान चिन्ह यह पुरस्कार स्वरूप मिला हैं. दिनांक 09 जनवारी 2025 को क्षेत्र के विधायक प्रताप दादा अडसड के हाथो तथा मान्यवरो कि उपस्तिथी में क्रीडा संकुल धामणगाव में पुरस्कृत किया गया. इस पुरस्कार मिलने पर सभी स्तर पर कृषक सुधार मंडळ व विद्यालय का व कर्मीयो कि सराहना व कौतुक किया जा रहा हैं इस के लिये संस्था अध्यक्ष शिवाजी राव देशमुख व सभी पदाधिकारीयो ने शाळा के शिक्षक व कर्मीयो तथा छात्राओ का अभिनंदन किया हैं.

veer nayak

Google Ad