चांदूर रेल्वे तहसील संवाददाता
चांदूर रेलवे स्थित गाडगेबाबा मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने श्री संत गाडगेबाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर हर साल की तरह 20 12 2024 को गाडगेबाबा पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया है।
इस अवसर पर सुबह 6 बजे गाडगेबाबा व्यापारी संकुलन की साफ – सफाई,10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन, 11 बजे श्री संत गाडगेबाबा की फ़ोटो का अतिथियों के हाथों पूजन,जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जायेगा इस कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में चांदूर रेल्वे उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, प्रमुख अतिथि तहसीलदार पूजा माटोडे, पुलिस निरीक्षक अजय आकरे,अडॅ राजू अंबापुरे भारतीय जल फाउंडेशन, पूर्व नप उपाध्यक्ष नितिन गवळी, डॉ सुषमा खंडार, जेष्ठ व्यापारी धिरेद खेरडे, गाडगे बाबा व्यापार संकुलन अध्यक्ष प्रताप खंडार,सुधाकर नाचवनकर सेवा निवृत्त शिक्षक और सभी व्यापारी आमंत्रित नागरीक पत्रकार उपस्थित रहेंगे।