आवारा पशुओं के चलते मार्ग पर चलना मुश्किल, झुंड में खड़े रहते है बीच सड़कों पर।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।ग्राम की सड़कों पर पिछले समय से आवारा पशुओं के डेरे राहगीरों के आवागमन के लिए बड़ी मुसीबतें बन गये है।यहाँ के मुख्य मार्गो पर आवारा मवेशी झुंडों मे खड़े रहने से वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भारी खतरा बन गए है।यह मवेशी ग्राम के शिवाजी चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने मार्ग के साथ ही पुलिस स्टेशन तथा मेडिकल चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर खड़े रहने से दो पहिया,तीन पहिया वाहनों के साथ ही सायकल व पादचारियो के आवगमन में बाधा डालते है।वहीँ इस झुंड में बड़े बड़े सांड रहने से यह सांड लोगों के पीछे दौड़ते है तो उसमें छोटे बच्चों के साथ ही महिलाओं व बुजुर्गों को इन मार्गो पर चलना अपनी जान को जोख़िम में डालने वाला बन गया हैं।

veer nayak

Google Ad