तळेगाव के निशांत गवळी ने त्यार कि मशरूम कि फसल,महज 23 दिनो में मिली सफलता!!

0
84
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-स्थानीय ग्राम के वॉर्ड नं. 5निवासी अनिल गवळी के पुत्र निशांत 20 वर्ष ने अपने रहते घर के 18×18 के कमरे में मशरूम कि फसलं महज 23 दिनो में तयार करणे में सराहनीय सफलता हासील कि हैं. बता दे कि निशांत गवळी यह BSC 3rd इयर में शिक्षा हासील कर रहा हैं उसने अपने छोटे भाई क्रिश कि मदद मिली हैं. उसने यह प्रोजेक्ट अपने घर में 18×18 के कमरे शुरु किया हैं जिसका नाम ओईस्टर मशरूम कल्टिव्हेशन म्हणजे ऑईस्टर मशरूम रोपण के नाम से उन्होने रखा हैं. इस 20वर्षीय उच्च शिक्षित युवा कि इस प्रोजेक्ट के जरीये नयी दिशा व पहल को लेकर उनका ग्राम में सर्वत्र सराहना कर उनके उज्वल भविष्य के लीये उन्हे पंचायत समिती सदस्य नरेंद्र रामावत, ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे, पत्रकार सहित प्रतिष्ठिठ नागरिको ने उसके घर जाकर उसका अभिनंदन व शुभेच्छाये दि हैं.

veer nayak

Google Ad