तलेगांव पुलिस व अपराध शाखा की देशी शराब पर संयुक्त कार्यवाहियों में दो लोगो से 80 हज़ार रुपये का मुद्देमाल जप्त।।

0
47
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।

स्थानीय पुलिस व ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने दो अलग अलग देशी शराब की कार्यवाहिओ को अंजाम दिया जिसमें 80 हज़ार के लगभग मुद्देमाल जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।0प्राप्त पुलिस सूत्रों नुसार देवगांव में तलेगांव पुलिस तथा ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये 2 आरोपियों पर दारू बंदी केस मे अटक कर उसके पास से मोटर साइकिल व 2 पेटी शराब कुल 78,680 रुपयों का मुद्देमाल जप्त किया है।वही तलेगांव पुलिस ने दूसरी कार्यवाही में थाना क्षेत्र के टाउन में आरोपी दिनेश बापूराव श्रीरामें 52 वार्ड न.3 के घर दबिश में कुल

14,050 रुपयों का मुद्देमाल जप्त कर दोनों मामलों में देशी शराब बंदी कायदा अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश पर ग्रामीण अपराध शाखा पिआई किरण वानखड़े के मार्गदर्शन थानेदार रामेश्वर धौंडगे तलेगांव व अपराध शाखा psi तस्लीम शेख,asi. मूलचंद भांबुरकर,सिपाही मानमोठे, तलेगांव के सिपाही अमर काले,मनीष काम्बले, जमादार दाते,एलपीसी रितु आदि ने कार्यवाही मे हिस्सा लिया।

veer nayak

Google Ad