कांग्रेस ने अपने हाथ से गवाई अमरावती विधानसभा सीट. कांग्रेस अमरावती विधानसभा से मुस्लिम उम्मीदवार देती तो हो सकता था फायदा-तनवीर खान

0
18
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

लोकसभा चुनाव और चुनाव के नतीजे लगने के बाद से ही अमरावती विधानसभा के लिए कांग्रेस व महाविकास आघाडी से मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग ने जोर पकड़ा था। कई मुस्लिम समाज के लीडरों ने मविआ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अमरावती विधानसभा से कोई मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग की। लेकिन उसके बावजूद भी महाविकास आघाड़ी की तरफ से मुस्लिम उम्मीदवार देने के बारे मे कोई खास कदम नहीं उठाया गया। मुस्लिम समाज के उम्मीदवार देने की मांग को नजर अंदाज किया। कही ना कही कांग्रेस व महाविकास आघाडी की तरफ से मुस्लिम समाज को हल्के मे लिया गया ये बात नजर आई। जिसकी वजह से मुस्लिम समाज को हल्के में लेना कांग्रेस व महाविकास आघाडी के लिए भारी पड गया। अगर मविआ मुस्लिम समाज की भावनाओं का सम्मान कर अमरावती विधानसभा के लिए कोई मुस्लिम उम्मीदवार दे देती तो आज महाविकास आघाडी की एक सीट बढ सकती थी। ये बात तलेगांव दशासर के युवा समाजसेवी तनवीर खान ने कही है। और आगे आने वाले चुनाव मे भी मुस्लिम समाज की भावनाओं का सम्मान कर समाज को भी न्याय देने की बात कही नही तो आगे भी भविष्य मे कांग्रेस व महाविकास आघाडी को भारी नुकसान उठाना पड सकता है।

veer nayak

Google Ad