शहर के व्यापारी किशोर गंगन ने की सफल अमरनाथ यात्रा, यात्रा के दौरान भारतीय सेना की मिलती मदद

0
48
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे / शहर के व्यापारी किशोर गंगन ने हाल ही में 15 दिन की सफल अमरनाथ यात्रा पूरी करके लौटे हैं, जिनका शहर में सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है,अपनी इस सफल यात्रा के बारे में उन्होंने बताया यह यात्रा में आये भक्तों की भारतीय सेना के जवान भरपूर मदद तथा मार्गदर्शन करते हैं, अमरनाथ यात्रा 1 वर्ष में केवल 52 दिन रहती है, इस में बर्फ का शिवलिंग बनता है, इस शिवलिंग पर जाने के लिए 26 पहाड़ पार करके जाना पड़ता है, यह शिवलिंग जमीन से 22,000 /स्क्वायर फीट ऊपर बस है, तथा यहां जाने के लिए आप घोड़े पर बैठकर या पैदल चलकर भी जा सकते हैं एक दिन में 1 लाख भक्त यहां दर्शन करते हैं, अभी भी लाखों भक्तों तो के दर्शन होना बाकी है, उन की इस सफल यात्रा करने पर शहर के विभिन्न संघटन की ओर से तथा माहेश्वरी समाज संगठन की ओर से अभिनंदन किया जा रहा है ,

veer nayak

Google Ad