अधिकारी इंजीनियर चुनाव कार्य में व्यस्त ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी, रात में कर रहे हैं सीमेंट रस्ते का काम गांव वासीयो ने बांधकाम कराय बंद

0
158
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे /

तहसील के ग्रामीण विभागों में इन दिनों जिला परिषद बांधकाम विभाग के माध्यम से सिमेंट रस्ते के काम चालु है, इन कामों पर देखरेख करणे वाले अधिकारी तथा इंजीनियर लोकसभा चुनाव में व्यस्त रहने के कारण कुछ ठेकेदार मनमानी तरीके से रात में रास्तों के काम कर रहे है, रात के समय साइट पर इंजीनियर हजर न रहने के कारण जिसमें सीमेंट की जगह डस्ट मिलाने का प्रमाण ज्यादा पैमाने पर हो रहा है, जिससे इन कामों की गुणवता पर प्रश्नचिंह लगाए जा रहे हैं,
तालुका के गांव चीरोडी में इन दिनों जिला परिषद के माध्यम 25/15 योजना अंतर्गत सीमेंट रोड का बांधकाम चालू है, लेकीन ठेकेदार यह काम दिन मे न करते हुये रात मे कर रहा है, ऐसे सरकारी काम पर इंजीनियर या सह कर्मी उपस्थित रहना चाहिए पर साईड कोई भी अधिकारी मौजूद नही रहते जिस वजह से काम की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहा है। रात में चलने वाले काम को गाँव वासियों ने बंद कराया पर सुनने वाले अधिकारी न रहने की वजह से ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं।

मेरी ड्युटी लोकसभा के चूनाव होने के कारण मैं चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हूं, इस समय मैं ऑफिस नहीं आ रहा हू, इसलिए मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।
सुनिल धुंदले इजिनिअर जिप बाधकाम उपविभाग

veer nayak

Google Ad