बस की चपेट में आकर दो की मृत्यु , तथा दो घायल

0
277
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे / शहर से 8 किमी दूर स्थित चांदूर रेलवे। अमरावती रोड पर मछली तलब के पास बस की चपेट में आकर दो की मृत्यु तथा दो गंभीर घायल होने की जानकारी मिली ,

मिली जानकारी के अनुसार मृत्यु ,मोरेशोर महादेव रेवत्तर,34 , अपनी मोटरसाइकिल क्र ,एमएच 32 ,AU 9075 अपने परिवार के साथ से चांदूर से अमरावती की ओर जा रहे थे , वही विपरीत दिशा से आ रही महामंडल की बस क्रमांक एमएच 40 N ,8965 के पिछले चाक ( चक्के)में आकर मोटरसाइकिल सवार मोरेश्वर महादेव रेवतकर 34 वर्ष , तथा उनका 5 वर्षीय बालक की जगह पर ही मृत्यु हो गई , तथा उनकी पत्नी सविता मोरेश्वर, वह तीन वर्षीय लड़की, घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया , आगे की जांच हेड कांस्टेबल शिवाजी घुघे के नेतृत्व में चांदूर रेलवे पुलिस कर रही है ,

veer nayak

Google Ad