चांदूर रेल्वे। /आज महाराष्ट्र राज्य में चल रहे विविध समस्याओं को लेकर , जिस में मुख्य रूप से युवा ,विद्यार्थी , बेरोजगारी ,महिला सुरक्षा, कामगार ,आंगनबाड़ी सेविका, यह सभी घटक त्रस्त है , कपास ,सोयाबीन, तुवर , गहू जैसी फसलों को भाव नहीं मिलना ,अतिवृष्टी, दुष्काळ, के चलते फसलों के हुए नुकसान की भरपाई नहीं मिलना, नौकरी भर्ती के लिए हजारों रुपए फीस लेने के बावजूद पेपर फूड जाना, इसके कारण कुशल विद्यार्थियों का नूकसान होना, राज्य में आने वाले नए प्रकल्प में स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिलना, तथा आए हुए प्रकल्प गुजरात जैसे राज्य में स्थानांतरित किया जाना, जैसे अनेक प्रश्नों की और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राज्य में विधायक रोहित पवार ने पुणे से नागपुर तक 800 कि मी पैदल युवा संघर्ष यात्रा निकाली थी , जिसके कारण सरकार को कंत्राटी भर्ती का जीआर रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा, इसके बावजूद राज्य में अभी भी अनेक प्रश्न का समाधान निकालना बाकी है , इन सभी प्रश्नों को लेकर गुरुवार 01/02/2024 को राष्ट्रवादी कांग्रेसपार्टी शरद पवार गट के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश राय के नेतृत्व में शहर के युवक तथा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एसडीओ को निवेदन दिया ,
इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेसपार्टी शरद पवारगट के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश राय, तालुकाध्यक्ष विनोद काळमेघ , पांडुरंग डोंगरे ,अशोक नंदेश्वर, मारुती डोंगरे, परसराम आगाशे, अशोक सोमकुवर, अतुल राय ,नीलिमा शिरभाते महिला शहर अध्यक्ष ,अर्चना महल्ले, पुष्पा राय ,माधुरी देशमुख,संजय इमले ,अभिजीत खेड़कर, हनुमान डोंगरे, श्रीकांत दंबाले , आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे ,