तलेगांव दशासर।। आज सुबह से ही बदरीला मौसम रहा व बादलों की झकझोर से बरसात होने का आभास हो गया था।आज 11.30 बजे अचानक बादलों की गर्जना व बिजलियों की चमक के साथ क्षेत्र में जोरदार ही नही तो खतरनाक बरसात बरसी जिससे नाले बने नदी व नदियों में बाढ़ के साथ ही ग्राम के सड़कों पर घुटने घुटने पानी बहने से रास्ते नालों ने समागये थे कुछ समय के लिए आवागमन में भारी कठिनाई महसूस हुई।
इस ,जबरदस्त व धुँआधार बरसात से तलेगांव की सड़कें व ग्राम की नालियों में पाणी नही सामने से रोड पर जल थल व तरणताल का नजारा देखने मिला।इस धुँआधार बरसात से खेतों में कटाई की बांट जोह रही सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान के साथ साथ कपास व तुअर को भी नुकसान होंने से किसानों की मुश्किलों में एक और कील गढ़ गयीं है।