तलेगांव दशासर।। कल से सर्वत्र शुरू होने जारहे दुगोत्सव कि ग्राम में सारी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं तथा ग्राम के सभी मंडलों द्वारा मंडप आदि को लेकर पूरे इंतज़ाम को अंतिम रूप दे दिया है।थाना क्षेत्र में कुल 27 माँ दुर्गा की स्थापना की जा रही है तथा 7 शारदा मंडलों मे मां शारदेय की उपासना होंगी।तलेगांव क्षेत्र के कुल 45 ग्राम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव व नवरात्रि पर्व के लिए भक्तगण पूरी तरह पलक पावड़े बिछाये माता दुर्गा पूजा अर्चना हेतु ततपर व उत्सुक नज़र आरहे है।तलेगांव पुलिस द्वारा इस दुर्गा उत्सव को लेकर बंदोबस्त को लेकर तैयारि पूर्ण कर थाना के कर्मियों के साथ ही होमगार्ड्स आदि कि अतिरिक्त कुमक तैनात कि जायेंगी।