तलेगांव दशासर।। स्थानिय ग्राम में श्री.दत्त सार्वजनिक वाचनालय की ओर से पुलिस भर्ती स्पर्धा परीक्षा का आयोजन हाल ही में जिप. माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में किया गया था।इस परीक्षा में अमरावती,वरुड,यवतमाल,बुलढाणा,वाशिम व जिला भर से कुल 190 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था
जिसमे युवतियों की भी उपस्तिथी सराहनीय थी।इस पुलिस भर्ती स्पर्धा परीक्षा मे परीक्षार्थियों के महिला व पुरुष दो गुट थे जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार रखे गए थे।पुरुष गट प्रथम पुरस्कार 3001₹नगद योगेश विजय राव तापस(वन विभाग अधिकारी) की ओर से द्वितीय पुरस्कार आकाश सुरेश कावले 2001₹ वही तृतीय पुरस्कार 1500₹ श्रीदत्त सार्वजनिक वाचनालय की ओर से था।वही महिला गट का प्रथम पुरस्कार 3001₹ लक्ष्यवेध एजुकेशन अकेडमी,द्वितीय 2001₹ ग्राम पंचायत कार्यालय व कर्मचारी संघ तथा तृतीय पुरस्कार तलेगांव पुलिस स्टेशन कर्मियों की ओर से रखें गये थे।परीक्षा समाप्त होने के सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया गया व डॉक्टर क्षिरसागर व पीएसआई राहुल वानखड़े ने अपने विचार रख परीक्षार्थियों को इस स्पर्धा के युग मे हमेशा तैयार रहने व तैयारी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का कहा।इस स्पर्धा परीक्षा के परीक्षार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किये गए जिसमे पुरुष गट का प्रथम पुरस्कार साहिल फुले वरुड द्वितीय पुरस्कार अमित गुंजाले अमरावती तथा तृतीय पुरस्कार नीलेश फड़,अजय चौकड़े व आदित्य खरासे को संयुक्त रूप से प्रदान किये गये।उसी मे महिला गट मे प्रथम पुरस्कार प्राजक्ता लाखे अनरावती,द्वितीय कु. पल्लवी मडप वाशिम व तृतीय आरती चननव कवठा कडू को क्रमशः दुय्यम थानेदार राहुल वानखड़े, टीएचओ.हर्षल क्षिरसागर,डॉक्टर विवेक सुधेवाड,सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,पूर्व पं.स.सदस्य नरेंद्र रामावत,शीतल कुमार लोया,उपसरपंच रमाकांत इंगोले,व पत्रकारों के हाथों दिए गये।इस समय बड़ी संख्या मे स्पर्धकों की प्रशंसनीय उपस्तिथी रही कार्यक्रम का संचालन श्याम घाटे ने किया व सफलता हेतु श्रीदत्त सार्वजनिक वाचनालय,श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, आम्ही मावळे ग्रुप तलेगांव दशासर के सभी मित्रपरिवार ने सहयोग कर परिश्र्म किया।