अप्पे ऑटो नाले मे गिरा,चालक सहित चार लोग गंभीर,शेंदुर्जना खुर्द से धनोडी मार्ग पर दुर्घटना।।

0
11
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानीय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम शेंदुर्जना खुर्द से धनोडी चांदुर रेल्वे -अनरावती मार्ग पर आज सुबह 7.00 बजे के दरमियान चालक का ऑटो से नियंत्रण छूट जाने से ऑटो रोड साइड के नाले में पलटी होने से ऑटो चालक व सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने का मामला घटित हुआ है।प्राप्त जानकारी नुसार आज 20 अगस्त 2025 कि सुबह अनरावती से अपने बेटे को वर्धा में एमबीएस कॉलेज में छोड़ने हेतु अप्पे ऑटो क्रमांक MH27 BW-8885 से जाते समय चालक का अचानक शेंदुर्जना से धनोडी के मध्य चांदुर रेल्वे मार्ग पर नियँत्रण छूटने के चलते ऑटो रोड साइड के गड्डे में गिर गया।इस दुर्घटना मे ऑटो में सवार मोहम्मद आसिफ़ 50 वर्ष,मोहम्मद शाहिद 24,शबाना परवीन45 व मोहम्मद इऱफान 50 वर्ष सभी रा. पैराडाइज कॉलोनी अमरावती निवासी बताये जाते है। तलेगांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी सवार जख्मियों को बाहर निकालकर उन्हें चांदुर रेल्वे उपचारार्थ भेजा है व घटना स्थल का पंचनामा किया इस समय थानेदार किरण औटे के मार्गदर्शन में दुय्यम थानेदार राहुल वानखड़े हाज़िर थे।

veer nayak

Google Ad