घर में लगे नल उसमें कब आयेगा जल,जल जीवन मिशन का एक वर्ष के बाद भी नही हुआ काम पूरा,तलेगांव मे 10 करोड़ की योजना कब होंगी शुरू।। 

0
73
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम में 10 करोड़ 30 लाख की जल जीवन मिशन योजना का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से जारी है।यहाँ इस योजना के तहत बेंबला नदी से पाइप डालकर तलेगांव तक पाणी लाकर यहाँ के साप्ताहिक बाजार मे मोति कोलसा नदी के तट पर फ़िल्टर तक लाकर उसे गांव के चारों दिशाओं में वितरित करना आदि का समावेश है।इसके लिए गांव के हर घर नल दिए गये मगर इन नलों में एक से डेढ़ वर्ष गुजरने के बाद भी पाणी नही टपकने से यह नल कनेक्शन घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं।जबकि इसका बेंबला धरण से तलेगांव के फ़िल्टर तक जल की टेस्टिंग होने की खबर है मगर इससे आगे टँकी तक यह जल कब तक आयेगा इसको लेकर कोई सम्बंधित बोलने त्यार नहीं है।इस बीच जीवनप्राधिकरन के अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि बिजली की सप्लाय दिक्कतें इस जल जीवनमिशन के जल को जलकुंभ तक पोहचने मे बाधा है।

सरपंच मीनाक्षी ठाकरे।।

इस बीच सम्बंधित सरपंच मीनाक्षी ठाकरे से इस योजना के किर्यान्वन के बारे में पूछने पर उनके अनुसार सम्बंधित अभियंता ने यह जल जीवन मिशन का जल की टँकी तक टेस्टिंग अप्रैल के अंत तक होने की बात कही है जबकि बीजली की व्यवस्था अभी तक नही होना भी एक वजह है।।

तलेगांव में एक दिन आड़ हो रहा जल वितरण।

बता दे कि यहाँ पहले से ही तीन टँकीया है जिससे गांव में कुछ हिस्सों में जल वितरण होता है।यहाँ एक दिन आड़ पाणी का वितरण होता तो है किंतु आवश्यकता नुसार पाणी नही मिल पाना भी एक दिक्कत है जिससे लोगों को कुंए,हैंड पंप आदि का सहारा लेना पड़ता है।यहाँ दूसरी बात यह कि कई हैंड पम्प का जलस्तर धूप व गर्मी के कारण निचे चला गया तो कुछ हैंड पंप नादुरुस्त होने की खबर है।जबकि गर्मी व तापमान अपना तेवर हरदिन बढ़ा रहा है जिससे पाणी की आवश्यकता व मांग के बीच गहरी खाई देखने मिल रही हैं जिससे आने माह तक ग्राम मे पेयजलापूर्ति की किल्लत बडी समस्या बनकर उभर सकती हैं।इस समस्या से निपटने हेतु जलजीवनमिशन अंतर्गत 10 करोड़ की यह योजना ग्रामवासियों के लिए बड़ी कारगर और सही साबित हो सकती है जिससे इसको तुरंत व शिघ्र अति शिघ्र शुरू करना समय की मांग है।

veer nayak

Google Ad