तलेगांव दशासर।।ग्रीष्म ऋतु में सभी दानी महामानव तरह तरह की सेवाएं निःशुल्क वितरित करते है जिसमे इंसानों को शीतल जल,मठ्ठा या अन्य पेय क्यो ना हो।मगर कुछ ऐसे भी लोग है जो पशुओं को पेय जल व पक्षियों को दाना पानी व छाव आदि का प्रबंध कर अपना जिओ और जीने दो का फर्ज निभाने ने कोई हिचकिचाहट महसूस नही करते।ऐसे तलेगांव के ओम महाराज जी शर्मा 97 वर्ष का भी शुमार है जो पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार सहित पक्षियों व पंछियों के लिए सुबह सवेरे एक पात्र में दाना, पाणी रखकर अपना परम् कर्तव्य पालन करते हैं।उनके साथ उनकी पौत्र वधु सौ. नेहा योगेश शर्मा व पुत्र वधु श्रीमती दुर्गा संजय शर्मा भी अपने समयानुसार पंछी व पक्षी सेवा में रहती हैं।इस सेवा मे चावल व अन्य दाना गांव के दानी व भाविक लोगों का सहभाग साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच,उपसरपंच भी सहकार्य करते हैं।इनकी इस पंछी सेवा व पक्षी प्रेम के चलते इनके इस उपक्रम व जिओ व जीने दो के पुण्यवान कार्य के लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है।