तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम में बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद व तलेगांव वासियों की ओर से श्री राम नवमी उत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।यह भव्य श्रीरामनवमी शोभा यात्रा यहाँ के तातेश्वर मंदिर से निकलकर शहीद दीपक ठाकरे चौक,मेडिकल चौक,श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से हनुमानजी मंदिर,मारवाड़ी पूरा,जयस्तंभ चौक,चुटे चौक होकर घाटे का घर के श्रीराम मंदिर में समाप्त हुई।इस भव्य शोभायात्रा में नन्हे मुन्ने बालको ने
श्रीरामजी,सीता,लक्ष्मण हनुमान जी की झांकियों स3 इस शोभायात्रा को चार चांद लगादीये थे।डीजे की धुन पर श्रीराम भक्तों का जोष सातवे आसमान पर था वहीं जय श्री राम के गगनचुंबी उदघोषों से तलेगांव नगरी राममयी हो गयी थी।उसी में श्री गुरुदेव महिला भजनी मंडल जलका पट की महिलाओं द्वारा सुमधुर धुन में भक्तिपूर्ण भजनों वही शिव वारियर्स कला व बहुउद्देश्यीय मंडल द्वारा अपने कला कौशल्य की प्रस्तुति भी इस श्रीराम नवमी शोभायात्रा में सभी को आकर्षित करने वाली थी।इस श्रीराम नवमी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गाँव के युवाओं व नागरिकों की उपस्तिथी थी इस शोभायात्रा की सफलता हेतु तलेगाववसियो व बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने अथक परिश्रम किये।