तलेगांव ज़िप. माध्यमिक शाला के 7 शिक्षकों का तबादला,गये सात आया एक, आने वाले सत्र में छात्रों का होंगा शैक्षणिक नुकसान।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।हाल ही में ज़िप. शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादला प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें तलेगांव ज़िप. हाई स्कूल से कुल सात शिक्षकों भी तबादले हुये।यहाँ से दो में से एक उर्दू शिक्षक सहित मराठी माध्यम के छह शिक्षकों के तबादले अन्यत्र किये गए हैं मगर इसके बावजूद उनकी जगह मात्र एक ही शिक्षक की यहाँ नियुक्ति की गयीं है।जबकि इस शाला में प्राथमिक की कक्षा 5 से 8 तक तो माध्यमिक की 9से 12 तक कक्षाएं है जिसमे कुल 19 शिक्षक थे वही उर्दू माध्यम की 8 से 10 हेतु मात्र दो ही शिक्षक थे।अब इस बदली प्रक्रिया में उर्दू के दो में से एक शिक्षक को तबादले पर भेजा गया है वही मराठी माध्यम के 17 में से 6 शिक्षकों का तबादला किया गया जिबकी इस शाला में बड़ी संख्या में छात्रों का समावेश है।जब प्रशासन ने बदली प्रक्रिया ही सम्पन्न करनी थी तो यहाँ के खाली होने वाले पदों पर बदली पर नियुक्ति क्यो नही की क्या प्रशासन इस ग्राम की शाला को बंद करने की साजिश तो नही कर रहा है या ग्रामीण छात्रों के भविष्य की उन्हें कोई चिंता ही नही है।अब आने वाले सत्र तक यहाँ खाली जगहों पर शिक्षकों की नियुक्ति नही होंगी तब पालक अपने पाल्यो को क्यों और कैसे इस शाला में दाखिला देंगे अब तक छात्रों की किल्लत में शालाये बंद हुई तो क्या तलेगांव की शाला शिक्षकों की कमी से बंद करने की जिप. शिक्षा विभाग की मंशा है।प्रशासन इस गांव की इस सबसे पुरानी व जिला की प्रख्यात बड़ी शाला में वक्त रहते खाली हुए इन पदों को भरे तभी इन तबादला हुए शिक्षकों को यहां से पद मुक्त करने की मांग तलेगांव वासी नागरिकों ने की है।

veer nayak

Google Ad